जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक पांचवें सेमेस्टर के प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
सभी कॉलेजों को जारी निर्देश के तहत 22 जून से 29 जून तक बाह्य परीक्षक के जरिए परीक्षा संपन्न कराने को कहा गया है।
जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी कॉलेज इंटरनरल/ प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट परीक्षा का अंक विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग पोर्टल www.kuuniv.in पर हर हाल में 5 जुलाई तक ऑनलाइन अपलोड करें।
साथ ही परीक्षा का मूल उपस्थिति पंजिका एवं अंकपत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने को कहा गया है।
इसमें परीक्षा की तिथि के साथ ही इंटरनल व एक्सटर्नल परीक्षक का हस्ताक्षर आवश्यक है। विवि की ओर से कहा गया है कि निर्धारित तिथि के बाद इसे स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
अगर इससे रिजल्ट प्रभावित होता है तो इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
बीएड सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी
कोल्हान विश्वविद्यालय ने बीएड सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें सभी परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
परीक्षा को विवि ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। वहां परीक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
एन.एस.यू.आई ने रांची विश्वविद्यालय के डोरंडा कॉलेज में मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम की लॉन्चिंग की