Kriya Yoga Express:
रांची। खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत कोलाघाट स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 18615/18616 हावड़ा हटिया हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 10 अक्टूबर को नहीं जाएगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस बदलाव को ध्यान में रखें और आवश्यकता अनुसार अन्य ट्रेनों का उपयोग करें।
रांची रेल मंडल से परिचालित कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगीः
वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे के आदरा मंडल अंतर्गत विकास कार्यों को लेकर रोलिंग ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण रांची रेल मंडल से परिचालित कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले ही जानकारी जारी की है।
हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 4 अक्टूबर लेट से खुलेगीः
इसके लिए ट्रेन के प्रस्थान समय वह मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलाई जाएगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले गाड़ियों के समय और मार्ग की जानकारी लेकर ही सफर करें।
इसे भी पढ़ें