नयी दिल्ली, एजेंसियां : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नीत समिति की सिफारिश को बृहस्पतिवार को लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए ‘ऐतिहासिक दिन’ बताया।
समिति ने पहले कदम के तहत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की तथा इसके बाद 100 दिनों के भीतर एक साथ स्थानीय निकाय चुनाव कराने की बृहस्पतिवार को सिफारिश की।
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज का दिन देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक दिन है।
मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में ‘एक देश – एक चुनाव’ पर गठित उच्चस्तरीय समिति का प्रतिवेदन, राष्ट्रपति महोदया के समक्ष प्रस्तुत किया।’’
समिति ने सिफारिश की है कि भारत निर्वाचन आयोग राज्य चुनाव अधिकारियों के परामर्श से एकल मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र तैयार करे।
समिति ने कई संवैधानिक संशोधन की सिफारिश की है जिनमें से ज्यादातर के लिए राज्यों के अनुमोदन की जरूरत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें
डिज्नी के साथ समझौते के बाद मुकेश अंबानी ने की एक और बड़ी डील