Gurugram News:
नई दिल्ली,एजेंसियां। गुरुग्राम के ग्लोबल फोयर मॉल में पिछले 14 साल से रेस्तरां चला रहीं दक्षिण कोरियाई नागरिक ह्यांग ली ने मॉल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि किराया और मेंटेनेंस चार्ज समय पर देने के बावजूद बार-बार बिजली और पानी की आपूर्ति बंद की जा रही है।
ह्यांग ली ने सोशल मीडिया पर कहा
ह्यांग ली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें रेस्तरां खाली करवाने के लिए मॉल प्रबंधन पिछले तीन साल से परेशान कर रहा है। उन्होंने सुशांत लोक थाने में शिकायत दर्ज कराई और दक्षिण कोरियाई दूतावास को भी पत्र लिखा।
विवाद की जड़ क्या है?
मॉल प्रबंधन ने ह्यांग ली पर बिल्डिंग में पानी के रिसाव से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए 9 लाख रुपये का नोटिस भेजा था। इस राशि का भुगतान नहीं करने पर बिजली और पानी काटने की कार्रवाई की गई।पुलिस के मुताबिक, यह मामला मुख्य रूप से सिविल विवाद है। हालांकि, शुक्रवार को दोनों पक्षों की पुलिस स्टेशन में बैठक हुई, जहां अस्थायी रूप से बिजली-पानी की समस्या का समाधान कर दिया गया।
आगे क्या होगा?
अब इस मामले में अगली कानूनी सुनवाई सोमवार (11 अगस्त) को होगी। पुलिस की कोशिश है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत से मामला सुलझ जाए।ह्यांग ली ने कहा, “अगर इस मामले का हल नहीं निकला, तो मुझे भारत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।” मामला संवेदनशील बन गया है और कोरियन दूतावास की भी नजर इस पर है।
इसे भी पढ़ें
गुरुग्राम में मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट में ‘खटोला’ गाने पर विवाद, पुलिस ने माइक छीनकर शो रोका