हेल्थ सेक्रेटरी को हटाने समेत 9 मांगों पर अड़े
सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था
कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के खिलाफ छह जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं। जूनियर डॉक्टर्स हेल्थ सेक्रेटरी एनएस निगम को हटाने, स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के लिए जवाबदेही तय करने समेत अपनी 9 मांगों पर अड़े हैं।
4 अक्टूबर से कर रहे धरना-प्रदर्शनः
डॉक्टरों ने कोलकाता पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज के बाद शुक्रवार, 4 अक्टूबर को धर्मतला इलाके में डोरिना क्रॉसिंग पर धरना प्रदर्शन शुरू किया था। उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए ममता सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।
राज्य सरकार को दी गई डेडलाइन शनिवार, 5 अक्टूबर की रात 8.30 बजे खत्म हो गई। इसके बाद पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट के 6 प्रतिनिधियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि वे भूख हड़ताल की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मंच पर CCTV लगाएंगे, ताकि हर कोई देख सके कि वहां क्या हो रहा है?
इसे भी पढ़ें