जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कराने का आरोप
कोलकाता, एजेंसियां। आरजी कर मामले में सीबीआई द्वारा तृणमूल कांग्रेस के विधायक निर्मल घोष से पूछताछ की जा रही है।
घोष पर मृतक डॉक्टर के जल्दबाजी में अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संदेह है। अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के डॉ. अपूर्व बिस्वास से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों को आमने-सामने बिठा कर भी पूछताछ की गई। सीबीआई जानना चाहती है कि आखिर अंतिम संस्कार में हड़बड़ी क्यों दिखाई गई और इसमें टीएमसी विधायक की क्या भूमिका रही। जानकारी के अनुसार विधायक से सीबीआई आज भी पूछताछ जारी रखेगी।
इसे भी पढ़ें
कोलकाता रेप-मर्डरः डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, पीड़िता के पिता ने ममता पर लगाया बड़ा आरोप