कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
उसने मामले को लेकर हेयर स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत की है। कोलकाता पुलिस ने एक जांच टीम भी बनाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने एक जांच टीम बनाई है, जो अगले कुछ दिनों में इस मामले में कुछ संभावित गवाहों से बात करेगी। पुलिस ने राजभवन से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने पर उसे साझा करने का भी अनुरोध किया है।
संविधान के आर्टिकल 361 के तहत मौजूदा गवर्नर के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है। राजभवन ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें गवर्नर बोस ने राजभवन में पुलिस की एंट्री बैन कर दी है।
बोस का कहना है कि इलेक्शन के दौरान अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिएपुलिस गैरकानूनी ढंग से जांच कर सकती है।
इसे भी पढ़ें