Kolkata gang rape:
कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता में एक एलएलबी छात्रा से हुए गैंगरेप मामले को लेकर देशभर के लोगो में आक्रोश है। अब इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी प्रतिक्रिया दी है। JDU नेता नीरज कुमार ने सोमवार को इस मामले पर कहा कि सिर्फ आरोपियों की गिरफ्तारी करना ही सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि जल्द चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल के जरिए पीड़िता को न्याय दिलाना भी उतना ही जरूरी है।
Kolkata gang rape: नीरज कुमार ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
नीरज कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “आप एक महिला हैं, इस तरह की घटनाओं को राजनीतिक एजेंडे में मत बदलिए। इस तरह के सामाजिक अपराध करने वाला चाहे किसी भी पार्टी, धर्म या जाति से हो, उसे कानून के तहत सख्त सजा मिलनी चाहिए, और वह कार्रवाई जनता को दिखाई भी देनी चाहिए।”
Kolkata gang rape: उन्होंने कहा कि
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में न्यायिक प्रक्रिया तेज होनी चाहिए, जिससे पीड़ित परिवारों को सुकून और समाज को न्याय व्यवस्था पर विश्वास मिल सके। उन्होंने ममता बनर्जी से अपील की कि टीएमसी यदि आरोपियों से जुड़ी है, तो केवल अनुशासनात्मक कार्रवाई न करें, बल्कि अपराधियों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई करें।
Kolkata gang rape: क्या है मामला ?
गौरतलब है कि यह मामला 25 जून को सामने आया, जब साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने दो सीनियर छात्रों और एक पूर्व छात्र पर गैंगरेप का आरोप लगाया। मामला सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने ममता सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। अब इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है, और सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक निगरानी में CBI जांच की मांग वाली याचिका भी दाखिल की गई है। भाजपा की एक चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम भी जांच के लिए कोलकाता पहुंची है।
इसे भी पढ़ें