चाईबासा। चक्रधरपुर प्रखंड के बरकानी गांव में लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। सड़क नहीं बनने से यहां के ग्रामीण नाराज हैं।
इसलिए उन्होंने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। चक्रधरपुर प्रखंड बूथ संख्या 83 प्राथमिक विद्यालय बारकनी के मतदान केंद्र में एक भी मतदाता नहीं पहुंचा।
पीठासीन पदाधिकारी मतदाता का इंतजार करते रहे, लेकिन चार घंटे बीत जाने के बाद भी एक भी मतदाता नहीं पहुंचा।
मतदाताओं को समझने के लिए चक्रधरपुर अंचल अधिकारी व टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव पहुंचे, लेकिन मतदाताओं ने किसी की बात तक नहीं सुनी।
ग्रामीणों की एक ही मांग है कि गांव में सड़क व पेयजल की सुविधा होगी, तब ही वे वोट देंगे। वे हमेशा जिला प्रशासन को सड़क व पेयजल संकट की जानकारी देते रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में रास्ता पूरा कीचड़ से भर जाता है।
गर्भवती महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है। अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाई होती है। स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी लगातार पत्राचार किया गया, लेकिन समाधान नहीं हो पाया।
इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। इधर, पीठासीन पदाधिकारी के मुताबिक चार घंटे हो चुके हैं, लेकिन एक भी मतदाता मतदान केंद्र नहीं पहुंचा है।
मतदाता केंद्र के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।
इसे भी पढ़ें