Liquor:
रांची। 1 सितंबर से रांची सहित पूरे राज्य में शराब की बिक्री निजी दुकानदारों के हाथों में चली जाएगी। इसके साथ ही शराब और बियर की कीमतें भी बढ़ जाएंगी। उत्पाद विभाग ने नई उत्पाद नियमावली 2025 लागू कर दी है, जिसके तहत सस्ती शराब और बियर पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, क्योंकि इन्हीं की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। 180 रुपये में मिलने वाली 650 एमएल बियर अब 20 रुपये महंगी हो गई है।
ब्लेंडर्स प्राइड (750 एमएल) की कीमत पहले 1050 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1200 रुपये हो गई है। 100 पाइपर (750 एमएल), जो पहले 1950 रुपये में मिलती थी, अब 2200 रुपये में मिलेगी। वहीं, ब्लैक डॉग प्रीमियम जो 2950 रुपये मिलती थी, अब 3200 रुपये में मिलेगी। मतलब 750 एमएल की सभी बोतलों की कीमत 250 रुपये तक बढ़ गई है।
नया वैट भी लागू होगाः
इसके साथ ही, 1 सितंबर से शराब पर नया वैट (कर) भी लागू किया जाएगा। लेकिन, चूंकि पुराना वैट 30 सितंबर तक लागू रहेगा, इसलिए दुकानदारों में इस बात को लेकर असमंजस है कि वे पुराना स्टॉक उठाएं या नहीं। इस कारण से 1 सितंबर को खुदरा दुकानों में शराब की उपलब्धता को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। कई दुकानदारों ने कहा है कि जब तक वैट से जुड़ी समस्या का समाधान नहीं होता, वे नया स्टॉक नहीं उठाएंगे।
रांची में 150 दुकानों की हुई बंदोबस्तीः
रांची में सबसे ज्यादा 150 खुदरा शराब दुकानों का आवंटन हुआ है। सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण मिश्रा के अनुसार, विभाग की ओर से सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। जिन दुकानों को आवंटन मिला है, उन्होंने सिक्योरिटी मनी और लाइसेंस फीस भी जमा कर दी है। विभाग 30 सितंबर से नई दुकानों का साइट वेरिफिकेशन शुरू करेगा। अरुण मिश्रा ने यह भी कहा कि 1 सितंबर से रांची की सभी खुदरा शराब दुकानों में हर हाल में बिक्री शुरू हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Liquor VAT: झारखंड सरकार ने शराब पर 5% का वैट घटाया, कीमतों में होगी उतार-चढ़ाव