Radha Ashtami:
नई दिल्ली, एजेंसियां। 31 अगस्त 2025 को राधा अष्टमी मनाई जाएगी, जो भगवान श्री कृष्ण की अनन्य प्रेमिका राधा रानी का जन्म दिन है। राधा रानी की पूजा के साथ-साथ इस दिन कुछ विशेष पवित्र वस्तुएं घर में लाना शुभ माना जाता है। इन वस्तुओं से न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि यह आर्थिक परेशानी से छुटकारा दिलाने में भी सहायक होती हैं।
पवित्र वस्तुएं जो घर में लाएं:
बांसुरी: श्री कृष्ण की प्रिय बांसुरी को राधा अष्टमी के दिन घर लाना बेहद शुभ माना जाता है। यह भगवान श्री कृष्ण का प्रतीक है और घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
कंबद का पौधा: यह पौधा राधा अष्टमी पर घर में लाना भी लाभकारी होता है। ऐसी मान्यता है कि श्री कृष्ण ने इस वृक्ष की डालियों पर बैठकर बांसुरी बजाई थी, जिससे घर में सुख-समृद्धि और शोभा की वृद्धि होती है।
मोरपंख: भगवान कृष्ण का मोरपंख उनके माथे पर होता है, जो राधा रानी को भी प्रिय है। राधा अष्टमी पर इसे घर में लाना राधा-कृष्ण की कृपा को परिवार पर बरसाता है और घर में समृद्धि लाता है।
इन पवित्र वस्तुओं को घर लाकर राधा अष्टमी के दिन पूजें और अपने घर में धन, सुख और समृद्धि का स्वागत करें।
इसे भी पढ़ें
Krishna Janmashtami: 16 अगस्त को वृद्धि और रवि योग में मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी