रांची। आम तौर पर देखा जाता है कि आयुष्मान कार्ड रहते हुए लोग अच्छे अस्पताल में इलाज नहीं करा पाते।
अस्पतालों की जानकारी के अभाव में अक्सर वे इधर-उधर भटकते रह जाते हैं और मरीज की हालत बिगड़ती जाती है।
कई बार तो बेहतर अस्पताल नहीं मिलने के कारण मरीज की मौत तक हो जाती है। अगर आपके पास भी आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है, तो आप प्राइवेट हॉस्पिटलों में बीमारियों का मुफ्त इलाज करा सकते है।
लेकिन कई ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटल है जो आयुष्मान से तो जुड़े है लेकिन वहां पर हर तरह की बीमारियों का इलाज नहीं होता है।
वहीं लोगों को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि किन-किन बीमारियों का इलाज हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत किया जाता है।
इस चक्कर में मरीज और परिजन हॉस्पिटलों के चक्कर लगाकर परेशान हो जाते है। इस समस्या से निपटने के लिए विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 14555 जारी किया गया है।
जिससे कि आप आयुष्मान योजना से जुड़े हॉस्पिटलों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही यह भी पता लगा सकते है कि उस हॉस्पिटल में किन-किन बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
कांके में महिलाओं को बांध कर पीटने वाले दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी