LIC AAO Salary 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) का पद न केवल प्रतिष्ठित माना जाता है, बल्कि इसके साथ मिलने वाला वेतन और भत्ते भी आकर्षक हैं। 2025 में एलआईसी एएओ का मूल वेतन (Basic Pay) 88,635 रुपये तय किया गया है, जो समय के साथ बढ़कर 1,50,025 रुपये तक और बाद में 1,69,025 रुपये तक पहुंच सकता है।
भत्ते और इन-हैंड सैलरी
एलआईसी एएओ को बेसिक-पे के अलावा कई भत्ते मिलते हैं, जैसे हाउस रेंट अलाउंस (HRA), डियरनेस अलाउंस (DA), सिटी कम्पेन्सेटरी अलाउंस (CCA) और हिल अलाउंस। इन भत्तों के साथ इन-हैंड सैलरी औसतन 1 लाख रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है।
अन्य शर्तें
चयनित उम्मीदवारों को कम से कम 4 साल सेवा देने का अनुबंध करना होता है। अगर कोई इसे पूरा नहीं करता, तो उसे 5 लाख रुपये या LIC द्वारा तय राशि का भुगतान करना पड़ सकता है।
जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ
एलआईसी एएओ का काम प्रशासनिक और ग्राहक सेवा से जुड़ा होता है। इसमें क्लेम निपटान, पॉलिसी प्रोसेसिंग, दस्तावेज़ सत्यापन और विभागीय कार्यों का समन्वय शामिल है। समय और प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नति का अवसर भी मिलता है, जैसे असिस्टेंट डिविज़नल मैनेजर, डिविजनल मैनेजर, सीनियर डिविजनल मैनेजर और जोनल मैनेजर।
इसे भी पढ़ें
Salary Hike: 3 हजार शिक्षकों की वेतन वृद्धि पर रोक, आंदोलन की घोषणा