नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला दिन भारत के लिए मिला – जुला रहा, आज यानि 28 जुलाई (रविवार) को दूसरे दिन फिर से भारतीय एथलीट्स अपना दमखम दिखाना चाहेंगे।
आज भारत के लिए शूटिंग, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, टेबिल टेनिस और तीरंदाजी जैसे गेम्स में भारतीय एथलीट शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे।
आज (28 जुलाई) होने वाले भारतीय एथलीट्स के मुकाबले
रोइंग – भारत के लिए रोइंग स्पर्धा में बलराज पंवार नजर आएंगे। वो रोइंग में चौथा पर रहकर रेपेचेज में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं।
बलराज ने 7: 07.11 मिनट का समय लिया और चौथा स्थान हासिल किया। अब वो ब्रॉन्ज मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे।
• पुरुष एकल स्कल्स रेपेचेज राउंड (बलराज पंवार – भारत) – दोपहर 12:30 बजे
शूटिंग – भारत के लिए 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग महिला क्वालिफिकेशन मैचों में वैलारिवान एलावेनिल और रमिता रमिता हिस्सा लेंगी।
इसके बाद 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग पुरुष क्वालिफिकेशन में संदीप सिंह और अर्जुन बबूता नजर आएंगे। ये दोनों भारत के लिए मेडल की आस बनाए रखेंगे। इसके बाद फाइनल मैच होंगे, जिनका टाइमिंग अलग है।
• 10 मीटर एयर राइफल (महिला योग्यता) – दोपहर 12:45 बजे
• 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष योग्यता) – दोपहर 1 बजे
• 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष फाइनल) – दोपहर 2:45 बजे
• 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला फाइनल) – दोपहर 3:30 बजे
बैडमिंटन – भारत के लिए पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन बैडमिंटन में एक्शन पैक दिन रहने वाला है। विमेंस सिंगल में पीवी सिंधु जर्मनी की रोथ फैबियन के साथ खेलती हुई नजर आएंगी। जबकि मेंस सिंगल में एच एस प्रणय नजर आने वाले हैं।
• महिला एकल – पीवी सिंधु : दोपहर 12 बजे
• पुरुष एकल – एच.एस प्रणय : रात 8.30 बजे
टेबिल टेनिस – भारत के लिए टेबिल टेनिस में महिला सिंगल अकुला श्रीजा स्वीडन की कल्बर्ग क्रिस्टीना के साथ खेलते हुइ नजर आएंगी। ग्रेट ब्रिटेन की हर्सी अन्ना के साथ भारत की मनिका बत्रा महिला राउंड 64 में खेलती हुई नजर आएंगी।
पुरूष सिंगल में अचंता शरत कमल स्लोवेनिया के कोज़ुल डेनी के साथ अपना मुकाबला खेलने वाले हैं।
• टेबिल टेनिस – महिला राउंड 64 – दोपहर 2:15
• टेबिल टेनिस – पुरूष राउंड 64 – दोपहर 3 बजे
• टेबिल टेनिस – महिला राउंड 64 – दोपहर 4:30
मुक्केबाजी – भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के राउंड 32 में जर्मनी की क्लोएत्जर मैक्सी कैरिना के साथ खेलते हुए नजर आएंगी।
• महिला 50 किग्रा – दोपहर 3:50 बजे
तीरंदाजी – भारतीय टीम तीरंदाजी में दीपिका कुमारी के नेतृत्व में महिला टीम इवेंट का क्वार्टर फाइनल मैच खेलने वाली है। इस मैच में भारत के लिए अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी रहने वाली हैं।
• महिला टीम – तीरंदाजी – शाम 5.45 बजे
तैराकी – भारत के लिए तैराकी में पुरुषों में श्रीहिर नटराज और महिलाओं में धनिधि देसिंघु नजर आने वाली हैं।
• पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2): श्रीहरि नटराज — 3.16 बजे
• महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल (हीट 1): धिनिधि देसिंघु — 3.30 बजे
इसे भी पढ़ें