लखनऊ,एजेंसियां: IPL 2024 के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
मैदान पर हार का सामना करने के बाद अब टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठने लगे हैं।
हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार और संजीव गोयनका विवाद के बाद से ही केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि राहुल अब कप्तानी छोड़ देंगे और बाकी मुकाबलों के लिए निकोलस पूरन को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि लखनऊ सुपर जायंट्स को अभी 2 मैच और खेलने हैं। यदि ये दोनों मैच लखनऊ जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
लेकिन टीम के फॉर्म को देखते हुए ऐसा बोलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। क्योंकि लखनऊ टीम को पिछले लगातार पिछले दो मैच कोलकाता नाईट राइडर्स से 98 रनों से और सनराइजर्स हैदराबाद से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
जिससे टीम का रन रेट काफी खराब स्थिति में है। लखनऊ को अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 14 मई को और 17 मई को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है।
लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया में ये खबर चल रही है कि टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम के कप्तान केएल राहुल ने कप्तानी छोड़ दी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराजइर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने काफी धीमी पारी खेली थी।
जिसके चलते टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और सनराजइर्स हैदराबाद ने 9.4 ओवर में ही 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
जिसके बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल के ऊपर गुस्सा करते देखा गया था। जिसके बाद से ही कई तरह की खबरें सामने आने लगी।
जबकि अब सोशल मीडिया से खबर आ रही है कि केएल राहुल ने लखनऊ टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है और अब वह सीजन बतौर खिलाड़ी टीम में खेलेंगे।
इन सभी रिपोर्ट्स को लखनऊ टीम मैनेजमेंट ने खारिज कर दिया है। टीम के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि वे इस समय कप्तान को हटाने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं।
उनका कहना है कि टीम का ध्यान अभी प्लेऑफ में जगह बनाने पर है।
इसे भी पढ़ें