कोलकाता: फिल सॉल्ट की आक्रामक शुरुआत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ छह विकेट पर 222 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
सॉल्ट ने 14 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रन बनाये तो वहीं अय्यर ने 36 गेंद में 50 रन की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया।
केकेआर को एक बार फिर फिल सॉल्ट और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों बल्लेबाजो ने 26 गेंदों पर पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। इसमें अधिकतर रनों का योगदान सॉल्ट का था जो तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे।
सॉल्ट ने लॉकी फर्ग्यसन के ओवर से 28 रन निकाले, लेकिन मोहम्मद सिराज ने सॉल्ट को आउट कर उन्हे अर्धशतक लगाने से रोका।
इसके बाद केकेआर की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने 97 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने सधी हुई पारी खेल इस सीजन का अपना पहला पचासा जड़ा, लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद वह भी अपना विकेट गंवा बैठे।
अंत में रमनदीप सिंह ने तेज तरार पारी खेली जिससे केकेआर आरसीबी के सामने मजबूत लक्ष्य रखने में सफल रहा।
रमनदीप ने नौ गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए।
रमनदीप का आंद्रे रसेल ने दूसरे छोर से अच्छा साथ दिया और रसेल 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
इसे भी पढ़ें
संजय सिंह ने सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को वीरांगना बताया