अपने निर्णयों को लेकर लगातार विवादों में रहे
पटना, एजेंसियां। बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक का ट्रांसफर कर दिया गया है।
नीतीश सरकार ने उन्हें शिक्षा विभाग से भूमि एवं राजस्व विभाग में भेज दिया है। केके पाठक फिलहाल अवकाश पर हैं।
केके पाठक शिक्षा विभाग में अपने फैसलों को लेकर विवादों में रहे। कई बार उनके फैसलों की वजह से सीएम नीतीश भी नाराज नजर आए थे।
केके पाठक जून 2023 से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) के पद पर कार्यरत थे। वहीं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग को अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
भीषण गर्मी में स्कूल खोलने पर हुई थी आलोचना
हाल में ही भीषण गर्मी के दौरान स्कूल खोलने को लेकर केके पाठक की खूब आलोचना हुई थी।
गर्मी के कारण स्कूल में जब बच्चे बेहोश होने लगे और उनकी तबीयत खराब होने लगी थी तब मुख्य सचिव ने छुट्टी का आदेश जारी किया था।
इसके पहले भी उन्होंने त्योहारों में मिलने वाली शिक्षकों की कई छुट्टियों को भी रद्द कर दिया था, जिसे भी लेकर काफी बवाल हुआ था।
केके पाठक को लेकर विधानसभा में भी हंगामा हो चुका है। विश्वविद्यालय की बैठकों को लेकर भी राजभवन और शिक्षा विभाग आमने सामने आ चुके थे।
शिक्षकों की बहाली कराई, स्कूलों को सुधारा
हालांकि उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। जिससे बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्र और छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई।
स्कूलों में समय पर शिक्षक और छात्र-छात्रा पहुंचने लगे थे। इसके साथ ही उन्होंने लाखों शिक्षकों की बहाली करवाई। जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी खुल मंच से प्रशंसा की थी।
इसे भी पढ़ें
लंबी छुट्टी पर चले गए केके पाठक, एस सिद्धार्थ को मिला शिक्षा विभाग के ACS का प्रभार