Pakistan’s language in Parliament:
नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के मानसून सत्र के दौरान जब ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होनी थी, केंद्रीय मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने विपक्ष को एक सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत की संसद में पाकिस्तान की भाषा बोलना बंद किया जाए ताकि सेना का मनोबल कमजोर न हो।
किरन रिजिजू ने सोशल मीडिया में कहा
किरन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर रामायण के प्रसंग का हवाला देते हुए कहा,”जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की तो लंका जल गई। उसी तरह जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की तो आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा।”उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्ष को आगाह करते हुए कहा कि वे संसद में देश विरोधी बातें न करें, जिससे भारतीय सेना को ठेस पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के बदलते चेहरे का प्रतीक है, जो आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का उदाहरण है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद में ऐसी भाषा और बयानबाजी से बचा जाना चाहिए जो सेना के मनोबल को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने विपक्ष से देशहित में संवेदनशीलता बरतने की अपील की।
इसे भी पढ़ें