ऑस्कर ज्यूरी पुरस्कार के लिए फिल्मों का चुनाव करेगी
भारत से भेजी गई है लापता लेडिज
मुंबई, एजेंसियां। ऑस्कर फॉरेन फिल्म कैटेगरी में कई देशों से फिल्में ऑस्कर में पहुंचेंगी। इनमें से ऑस्कर ज्यूरी चुनिंदा फिल्मों को नॉमिनेट करेगी।
अगले साल 17 जनवरी को नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी। 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी। इसी में विनर्स का ऐलान होगा।
भारत भी कतार मे
‘लापता लेडीज’ को अगले ऑस्कर अवॉर्ड की फॉरेन फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया है। डायरेक्टर किरण राव की इस फिल्म को एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर समेत 29 फिल्मों में से चुना गया है।
अब तक भारत की तरफ से फॉरेन फिल्म कैटेगरी में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान नॉमिनेट की जा चुकी हैं, लेकिन किसी को अवॉर्ड नहीं मिल सका।
इसे भी पढ़ें