Vijay Deverakonda:
हैदराबाद, एजेंसियां। विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंगडम’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए जबरदस्त ओपनिंग दर्ज की है। 31 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज हुई इस स्पाई-एक्शन ड्रामा फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस कमाई के साथ ‘किंगडम’ विजय देवरकोंडा के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर 2022 में रिलीज़ हुई ‘लाइगर’ है, जिसने 15.95 करोड़ की ओपनिंग ली थी, हालांकि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
विजय देवरकोंडा की टॉप ओपनिंग फिल्में:
लाइगर – ₹15.95 करोड़
किंगडम – ₹15.50 करोड़
खुशी – ₹15.25 करोड़
द फैमिली स्टार – ₹5.75 करोड़
‘किंगडम’ की रिलीज से पहले से ही काफी बज बना हुआ था, और फिल्म को सोशल मीडिया पर भी भरपूर सराहना मिल रही है। फैंस ने इसे विजय का “पावरफुल कमबैक” बताया है।
गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित
गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय ने एक कांस्टेबल की भूमिका निभाई है जो एक सीक्रेट मिशन पर अंडरकवर जाता है। फिल्म में भाग्यश्री बोरसे, सत्य देव और अयप्पा पी. शर्मा भी अहम किरदारों में हैं।फिल्म के पहले हाफ को ज्यादा सराहा गया है जबकि सेकंड हाफ को लेकर प्रतिक्रिया थोड़ी मिली-जुली रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने दर्शकों को प्रभावित किया है। अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की बड़ी ताकत मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Kingdom: ‘किंगडम’ में दमदार वापसी, विजय देवरकोंडा की परफॉर्मेंस ने छू लिया दिल