भोपाल। मध्य प्रदेश से नीट की तैयारी करने कोटा गई एक छात्रा का अपहरण हो गया है। छात्रा का नाम काव्या धाखड़ बताया जाता है।
वो कोटा NEET की तैयारी करने गयी थी। पुलिस के अनुसार काव्या का अपहरण सोमवार 18 मार्च को किया गया है।
लेकिन मीडिया में इसकी सूचना आज मंगलवार को आयी है। काव्या के पिता रघुवीर धाखड़ ने बताया कि अपहणकर्ताओं ने व्हाटसऐप कर उनसे फिरौती के 30 लाख रुपये मांगे हैं। साथ ही अपराधियों ने काव्या की खौफनाक तस्वीरें उनको व्हाटऐप पर भेजी हैं।
रघुवीर धाखड़ को जो तस्वीर अपराधियों ने भेजी है, वो काफी डराने वाली हैं। एक तस्वीर में काव्या का मुंह रस्सी से बंधा हुआ है।
दूसरे में उसके चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। तीसरे में उसके मुंह से खून बह रहा है। अपराधियों ने व्हाट्सऐप पर मैसेज कर काव्य के पिता से 30 लाख रुपये देने को कहा है ,नहीं देने पर उन्होंने लिखा है कि अगली तस्वीर ऐसी भेजेंगे जिसमें तुम्हारी बेटी का सिर नहीं होगा।
काव्या के पिता के पुलिस से संपर्क करने की बात पर अपराधियों ने लिखा है कि वे जिसके पास चाहें जा सकते हैं। लेकिन बेटी जिंदा चाहिये तो 30 लाख देने होंगे।
वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्हाट्सऐप नंबर को ट्रेक करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
वहीं, काव्या का एडमिशन कोटा के जिस कोचिंग संस्थान में कराया गया था, उसने पूछताछ में इस बात से इनकार किया है कि काव्या नाम की किसी लड़की का रजिस्ट्रेशन उसके संस्थान में हुआ है।
दूसरी ओर, काव्या जिस हॉस्टल में रहती थी, उसके संचालक ने भी कहा है कि काव्या यहां नहीं रहती थी। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें
रियलमी ने भारत में लॉन्च किया अपना धाकड़ बजट स्मार्टफोन Narzo 70 Pro 5G