Kiara Advani:
मुंबई, एजेंसियां। अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपनी बेटी से जुड़ी एक झूठी खबर पर नाराजगी जताई और इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी पेज को सच्चाई बताई। कियारा और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस साल 15 जुलाई को अपनी पहली बेटी का स्वागत किया था।
इंस्टाग्राम पेज बॉली मसाला
इंस्टाग्राम पेज बॉली मसाला ने हाल ही में कियारा और करीना कपूर का एक कोलाज पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया कि कियारा चाहती हैं कि उनकी बेटी में करीना जैसे गुण हों। कियारा ने तुरंत कमेंट कर स्पष्ट किया कि यह बयान 2019 में उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के दौरान दिया गया था और इसे गलत संदर्भ में पेश करना बंद किया जाए।
कियारा की इस कार्रवाई को फैंस ने काफी सराहा है। फिलहाल कियारा अपनी बेटी के साथ समय बिता रही हैं और पब्लिक अपीयरेंस से दूर हैं। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आई थीं।
इसे भी पढ़ें
Thamma: आयुष्मान-रश्मिका स्टारर Thamma: ट्रेलर से पहले जारी हुआ रोमांचक पोस्टर