Khunti Girl Shot:
खूंटी। झारखंड के खूंटी जिला के कर्रा थाना अंतर्गत लोधमा ओपी क्षेत्र के मुरहू रेलवे फाटक के पास पारटांड नामक स्थान से शुक्रवार देर रात एक अज्ञात युवती की खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है।
घटना स्थल पर प्लास्टिक की बनी एक झोपड़ी में युवती का शव मिला, जिसे सिर में गोली मारकर और गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया था। शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया हो सकता है।
Khunti Girl Shot: पहचान छिपाने के लिए शव जलाने की कोशिश
स्थानीय लोगों और पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि अपराधियों ने पहचान मिटाने के इरादे से शव को जलाने का प्रयास किया। हालांकि शव पूरी तरह नहीं जल पाया, जिससे हत्या का भयानक रूप उजागर हो सका। घटनास्थल से आधा किलोमीटर के दायरे में कोई घर नहीं है, यह एक अत्यंत सुनसान और जंगल से सटा इलाका है।
Khunti Girl Shot: शव की शिनाख्त नहीं
मृतका की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने आसपास के इलाकों में युवती की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इससे यह संदेह प्रबल हो गया है कि युवती स्थानीय नहीं, बल्कि बाहर की हो सकती है।
पुलिस ने शव को सदर अस्पताल खूंटी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक जांच तथा तकनीकी विश्लेषण के जरिए मामले की गहराई से जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें
मेरठ के इस खौफनाक हत्याकांड दहला पूरा देश, प्रेमी संग मुस्कान गिरफ्तार