Khesari Lal Yadav:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी का नामांकन विवाद में फंस गया है। आरजेडी ने छपरा सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया था, लेकिन मतदाता सूची में उनके नाम की अनुपस्थिति के कारण उनका चुनाव लड़ना असंभव हो गया। नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) के दौरान यह समस्या सामने आई।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, चंदा देवी का नाम मुंबई में मतदाता सूची में दर्ज है, जहां उनका फ्लैट भी है। मूल रूप से वे छपरा जिले के एकमा के धानाडीह गांव की निवासी हैं। स्थानीय मतदाता सूची में नाम न होने के कारण उनका चुनाव लड़ना असंभव हो गया। इस स्थिति के चलते अब संभावना जताई जा रही है कि उनकी जगह खुद खेसारी लाल यादव छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
अभी तक खेसारी लाल को आरजेडी का सिंबल नहीं मिला है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उन्हें टिकट जारी कर नामांकन कराने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। खेसारी और लालू परिवार के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। वे लगातार चुनावी कार्यक्रमों और प्रचार में शामिल होते रहे हैं।
खेसारी लाल यादव ने पहले कई बार बयान दिया
खेसारी लाल यादव ने पहले कई बार बयान दिया था कि वे अपनी फिल्मी और व्यक्तिगत जिंदगी में ही व्यस्त रहना चाहते हैं और राजनीति में कदम रखने की जल्दी नहीं है। उन्होंने कहा था कि राजनीति में प्रवेश करने से उनके फिल्मी करियर पर असर पड़ेगा। हालांकि परिस्थितियों ने उन्हें चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया है।
अब सबकी नजर इस बात पर है कि आरजेडी की ओर से आधिकारिक रूप से खेसारी लाल यादव को उम्मीदवार घोषित किया जाएगा या नहीं। छपरा सीट से उनका चुनाव लड़ना, पार्टी की चुनावी रणनीति और भोजपुरी स्टार की लोकप्रियता पर निर्भर करेगा। इस बदलाव ने छपरा विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल बढ़ा दी है।
इस घटना ने साबित कर दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव में हर सीट पर अप्रत्याशित परिस्थितियां और उतार-चढ़ाव सामने आ सकते हैं, और फिल्मी सितारे भी राजनीति में सीधे तौर पर प्रभाव डाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Pawan Singh: पत्नी ज्योति सिंह ने लगाए पवन सिंह के ऊपर गंभीर आरोप, आत्मदाह की धमकी