पिस्का नगड़ी। प्रखंड के संत जोसेफ मध्य विद्यालय में मंगलवार को खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य पूनम देवी ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों के लिए खेल का बहुत महत्व है,शरीर को स्वस्थ रखने के लिये खेलना जरूरी है और स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख मदुवा कच्छप ने कहा कि खेल ही एक ऐसी विधा है जिससे भाईचारा और प्रेम बढ़ता है।
स्वागत भाषण करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कल्पना तांती ने खेलो झारखंड की रुपरेखा और इसके महत्व को बताया।
मंच संचालन सीआरजी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ने की।
कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुये प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, फील्ड और मेडेल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप प्रमुख अफसाना परवीन, वरिष्ठ समाजसेवी बजरंग महतो, विद्यालय के छात्र छात्राएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें