Sunday, August 31, 2025

KGMU Vacancy 2025: नर्सिंग ऑफिसर के 700+ पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई [Recruitment for 700+ posts of Nursing Officer, last date of application is 14 May]

- Advertisement -

KGMU Vacancy 2025:

लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने 2025 के लिए नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 700 से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह एक शानदार अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने बी.एससी नर्सिंग या अन्य संबंधित डिग्रियां प्राप्त की हैं।

पदों का विवरण: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने जनरल रिक्रूटमेंट और बैकलॉग दोनों प्रकार के पदों के लिए नर्सिंग ऑफिसर की रिक्तियां जारी की हैं। कुल पदों का वितरण निम्नलिखित है:

KGMU Vacancy 2025: अनारक्षित (UR): 264 पद

ओबीसी: 168 पद (164 सामान्य + 4 बैकलॉग)
ईडब्ल्यूएस: 60 पद
एससी: 204 पद
एसटी: 37 पद (12 सामान्य + 25 बैकलॉग)

पात्रता और चयन प्रक्रिया: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बी.एससी नर्सिंग, बी.एससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही, भारतीय नर्सिंग परिषद में पंजीकरण आवश्यक है। डिप्लोमा धारकों के लिए दो साल का कार्य अनुभव भी जरूरी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु में विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी।

KGMU Vacancy 2025: आवेदन शुल्क:

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2360 रुपये है।
एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1416 रुपये निर्धारित किया गया है।

आवेदन कैसे करें:

KGMU की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kgmu.org/ पर जाएं।
होमपेज में दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा करें।

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि: 14 मई 2025
परीक्षा शुल्क का भुगतान: 7 मई 2025 तक

इसे भी पढ़ें

सरकारी नौकरी: रेलवे में ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट

WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Former minister Enos Ekka: आदिवासी जमीन हड़पने के मामले में पूर्व मंत्री एनोस, पत्नी मेनन व पूर्व एलआरडीसी कार्तिक...

Former minister Enos Ekka: रांची। सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर आदिवासी जमीन खरीदने के 15 साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री...

Former minister Enos: CNT एक्ट के उल्लंघन मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का और उनकी पत्नी को 7 साल...

Former minister Enos: रांची। रांची सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का और उनकी पत्नी मेनन एक्का को...

Secretariat employees: सचिवालय कर्मियों की बल्ले-बल्ले, अगले सप्ताह 5 दिन छुट्टी

Secretariat employees: रांची। अगले सप्ताह सचिवालय कर्मियों की बल्ले बल्ले रहनेवाली है। एक सितंबर से शुरू होनेवाले सप्ताह में उन्हें 5 दिन छुट्टी मिलने...

Nita Ambani big announcement: 2000 बेड वाला अत्याधुनिक अस्पताल और 130 एकड़ में कोस्टल रोड गार्डन बनाने का किया...

Nita Ambani big announcement: मुंबई, एजेंसियां। रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई के बीचों-बीच एक 2000 बेड वाला अत्याधुनिक अस्पताल और मेडिकल सिटी स्थापित करने का ऐलान...

ED raids: मुंबई: वसई-विरार निर्माण घोटाले में ED का छापा, 80 लोगों से हुई पूछताछ

ED raids: मुंबई, एजेंसियां। वसई-विरार इलाके में 41 अवैध आवासीय और व्यावसायिक इमारतों का निर्माण किया गया था, जिनमें से अधिकतर सरकारी और निजी...

Vash Level 2 Box Office Day 3: इस हॉरर फिल्म के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस

Vash Level 2 Box Office Day 3: गांधीनगर, एजेंसियां। वश लेवल 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह गुजराती हॉरर फिल्म,...

PM Modi reached Tianjin: SCO समिट में शामिल होने के लिए PM मोदी पहुंचे त्येनजिन, जानिए चीन के इस...

PM Modi reached Tianjin: नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए...

JCECEB result: JCECEB ने जारी किया 2025 के बीएड, एमएड और बीपीएड परीक्षा का संशोधित परिणाम, देखें टॉपर सूची

JCECEB result: रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है।...
spot_img

Related Articles

Popular Categories