नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र की सत्ता में वापस आने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रयासों का मजाक उड़ाया है।
उन्होंने सोमवार को कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि कम से कम 2047 तक शीर्ष पद (प्रधानमंत्री) के लिए ‘‘कोई रिक्ति नहीं है।’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता मौर्य ने अमेठी और रायबरेली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने में देरी के लिए भी कांग्रेस पर निशाना साधा।
श्री मौर्य ने कहा कि पार्टी इतनी डरी हुई है कि वह उन सीट के लिए उम्मीदवारों का नाम नहीं दे पा रही है जिन्हें वह हमेशा अपनी ‘पुश्तैनी सीट’ मानती थी।
उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि कांग्रेस को ‘गांधी परिवार’ पर भी विश्वास नहीं है।
इसे भी पढ़ें
फर्जी मुठभेड़ मामले में सजा के खिलाफ उच्चतम न्यायालय पहुंचे पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा