नैरोबी, एजेंसियां। केन्या के मिलिट्री चीफ फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई।
केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने एक टेलीविजन संबोधन में घटना की जानकारी दी।
मिलिट्री चीफ फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला देश के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों से मिलने और स्कूल नवीकरण के काम का निरीक्षण करने के लिए दोपहर में नैरोबी से रवाना हुए थे।
राष्ट्रपति विलियम रुटो ने 19 अप्रैल से अगले तीन दिनों तक राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। 61 साल के ओगोला सर्विस के दौरान मरने वाले देश के पहले मिलिट्री चीफ हैं।
ओगोला ने 1984 में केन्या डिफेंस फोर्सेज जॉइन की थी। केन्या एयर फोर्स में तैनात होने से पहले ओगोला 1985 में दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे।
इसे भी पढ़ें