दिल्ली वाले दोबारा जिताएंगे तो ही CM कुर्सी पर बैठूंगा
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार हरियाणा पहुंचे। यमुनानगर में करीब डेढ़ किमी रोड शो किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बार चुनाव में जो भी सरकार बनेगी, वह बिना AAP के नहीं बनेगी।
केजरीवाल ने कहा कि मुझे जेल में डालकर AAP के विधायक खरीदने की कोशिश की गई। मगर वे विधायक तो दूर, मेरा कोई कार्यकर्ता तक नहीं खरीद पाए। उन्होंने आगे कहा कि मैं दिल्ली का CM तभी बनूंगा, जब दिल्ली वाले दोबारा जिताएंगे।
पिछले चुनाव में AAP का खाता नहीं खुला था
आम आदमी पार्टी (AAP) पहली बार हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2019 में AAP ने 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
इसे भी पढ़ें
आतिशी 21 सितंबर को शपथ ले सकती हैं, LG ने केजरीवाल का इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा