नई दिल्ली। AAP मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में भी दिल्ली के लोगों के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने मुझे बतौर जल मंत्री कुछ निर्देश भेजे हैं, ताकि दिल्ली के लोगों को गर्मियों के दौरान पानी संबंधी कोई परेशानी न हो।
आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन जो अरविंद केजरीवाल का दिल्लीवालों के लिए प्यार है और जो उनका जिम्मेदारी का भाव है, उसे कैद नहीं कर सकती है।
अतिशी ने ये बातें रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि केद्र सरकार आप को टारगेट कर रही है।
यही कारण है कि आप पार्टी के दफ्तर को सील कर दिया गया है। चारो ओर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है और किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है।
इससे पार्टी का कामकाज प्रभावित हो रहा है। चुनाव का समय है। यदि पार्टी कार्यालय सील रहेगा, तो पार्टी का कामकाज कैसे चलेगा।
आगे भी पढ़ें