नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार ने मोहल्ला बस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है।
आप ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी को बेहतर करने की योजना के तहत दिल्ली सरकार के “मोहल्ला बस प्रोजेक्ट” के अंतर्गत बुराड़ी में सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया गया।
इसमें महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। आज से बुराड़ी क्षेत्र के लोगों का आवागमन अत्यंत सुलभ हो जायेगा। क्योंकि इस रूट पर कोई अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
2080 मोहल्ला बस चलाने की योजना
पार्टी ने इस मौके पर कहा है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में परिवहन सेवा को और मज़बूत बना रही है। योजना के तहत दिल्ली में सड़कों पर 2080 मोहल्ला बस चलेंगी।
इन बसों में महिलाओं के लिए मुफ़्त यात्रा की सुविधा होगी। यह बसें पूरी तरह से Electric चलित होंगी। कहा गया है कि CM केजरीवाल के दिल्ली के कोने-कोने को कनेक्ट करने के विजन के तहत मोहल्ला बसों का परिचालन शुरू किया गया है।
छोटे-छोटे रूट पर चलेगी बस
जानकारी के अनुसार शुरुआती चरण में ये बसें छोटे रूट्स पर चलेंगी। इधर आप की ओऱ से आज दिल्ली को हराभरा रखने के लिए पौधा रोपण अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके लिए लोगों को मुफ्त में पौधे दिये जा रहे हैं।
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं। इस वर्ष हमने 64 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य तय किया है और इसके लिये लोगों को मुफ़्त में पेड़ वितरित किए जा रहे हैं।
कहा, BJP के LG ने दिल्ली के रिज क्षेत्र से अवैध तरीक़े से 1100 पेड़ कटवाकर ग़लत किया है।
आज दिल्ली को ज़्यादा पेड़ की ज़रूरत है। इसे लेकर BJP और उनके LG को सोचने की ज़रूरत है।
इसे भी पढ़ें
केजरीवाल को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत