नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के समक्ष पेश होने से पहले ही अग्रिम जमानत मिल गई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार की सुबह दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। दलीलें शुरू होते ही उन्हें जमानत मिल गई।
कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट देते हुए 15 हजार रुपए का निजी मुचलका भरने का निर्देश दिया।एडीशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने केजरीवाल के कोर्ट से जाने की परमिशन दे दी।
इसके बाद उनके वकीलों ने दलीलें रखीं। जिसमें उन्होंने ED की शिकायतों से जुड़े दस्तावेज की मांग की।
कोर्ट ने ED को दस्तावेज देने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी।
बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को भी राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। ED की याचिका पर कोर्ट में पेश होने के लिए केजरीवाल को 7 मार्च को समन जारी हुआ था।
केजरीवाल को ED अब तक 8 समन जारी कर चुकी है। केजरीवाल एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज करवाईं हैं।
इसे भी पढ़ें