दिल्ली,एजेंसियां: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम बेल बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। केजरीवाल बीमारी का हवाला देते हुए सात दिनों की अंतरिम बेल चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी ने दावा किया गया है कि गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल का वजन घटा है।
उनका कीटोन लेवल बहुत हाई है। किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। उन्हें PET-CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की जरूरत है। जांच करवाने के लिए केजरीवाल ने 7 दिन और मांगे हैं।
दरअसल, केजरीवाल को शीर्ष अदालत ने एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम बेल दी थी।
कोर्ट ने कई शर्तों पर केजरीवाल को बेल दिया गया। जिसमें केजरीवाल को मुख्यमंत्री कार्यालय या दिल्ली सचिवालय जाने से रोक दिया था।
वह किसी भी फाइल पर बिना दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के साइन नहीं करेंगे। अपने केस पर अपनी भूमिका को लेकर कोई कमेंट नहीं करेंगे।
किसी गवाह से संपर्क नहीं करेंगे। कोर्ट ने 50 हजार का बेल बॉन्ड जमा करने के लिए कहा था।
दरअसल, वह दिल्ली शराब घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में थे। पूरे देश में वोटिंग खत्म होने के अगले दिन यानी 2 जून को अरविंद केजरीवाल को अधिकारियों के सामने सरेंडर करना है।
इसे भी पढ़ें
कोडरमा स्टेशन पर कोच अटेंडेंट ने यात्रियों को पीटा, 5 गिरफ्तार