मुंबई, एजेंसियां। Kedar Jadhav भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव ने सोमवार, 3 जून को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। (Kedar Jadhav Retirement News)
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें जाधव ने अपने करियर की तस्वीरों का एक स्लाइड शो भी शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में किशोर कुमार का गाना बज रहा था।
केदार जाधव ने सोमवार को दोपहर 3 बजे भारतीय समयानुसार अपने रिटायरमेंट की पुष्टि करते हुए पोस्ट में कहा, दोपहर 3 बजे से मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। मुझे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर मान लीजिए।
केदार जाधव ने 2014 से 2020 के बीच भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। 39 वर्षीय जाधव ने एमएस धोनी की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
जाधव ने 2019 वर्ल्ड कप खेला और सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
इसे भी पढ़ें