KCL 2025:
तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल क्रिकेट लीग (KCL) के 2025 सीजन के लिए भारतीय टीम से बाहर चल रहे संजू सैमसन का नाम पहली बार ऑक्शन में शामिल हुआ है। 5 जुलाई को होने वाले इस ऑक्शन में यह तय होगा कि संजू किस फ्रेंचाइजी से खेलते नजर आएंगे। इस बार संजू का नाम KCL के नीलामी पूल में सबसे बड़े नामों में शामिल है, और उनके लिए टीमों के रडार पर सबसे ऊपर रहेगा।
पिछले सीजन में संजू सैमसन को KCL के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों के चलते वह मैदान पर नहीं उतरे थे। अब इस बार वह न सिर्फ मैदान में उतरेंगे, बल्कि अपनी टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। KCL के दूसरे सीजन की शुरुआत 22 अगस्त से 7 सितंबर तक होगी, जिसमें संजू सैमसन टीम इंडिया के संभावित टी20 सीरीज के दौरान भी उपलब्ध रहेंगे, बशर्ते उन्हें टीम इंडिया में मौका न मिले।
KCL 2025: टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें
संजू सैमसन फिलहाल टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर हैं, लेकिन घरेलू मंच पर अच्छा प्रदर्शन करके वह चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिला था, लेकिन वह अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए थे। अब KCL में उनकी वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
KCL 2025: KCL में इस बार भाग लेंगी ये टीमें:
कोल्लम सेलर
कालीकट ग्लोबस्टार्स
एलेप्पी रिपल्स
कोच्चि ब्लू टाइगर्स
त्रिशूर टाइटन्स
त्रिवेंद्रम रॉयल्स
2024 के पहले सीजन में कुल 168 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था, जिनमें से 114 खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा था। KCL के दूसरे सीजन के लिए भी फ्रेंचाइजी काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने लिया संन्यास, IPL 2025 में कमेंटेटर के रूप में कर सकते हैं डेब्यू