मुम्बई,एजेंसियां: साल 2022 में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी ‘फ्रेडी’ में कार्तिक आर्यन ने फ्रेडी की भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म के लिए अभिनेता ने अपना वजन 90 किलो कर लिया था। इसके बाद उन्होंने कबीर खान की फिल्म चंदू चैम्पियन के लिए 18 किलो वजन घटाया है।
कार्तिक आर्यन चंदू चैम्पियन में एक बॉक्सर का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर देख दर्शक पहले ही अभिनेता की परफॉर्मेंस के दीवाने हुए हैं।
ऐसे में लोग इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अभिनेता ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक से फैंस को शॉक कर दिया है।
कार्तिक आर्यन नें डेढ़ साल में घटाया वजन
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 जून को एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि वजन घटाने के चक्कर में अभिनेता को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने रात-दिन एक करके जिम में पसीना बहाया, स्विमिंग की और बॉक्सिंग तक करके वजन घटाया। तब जाकर अभिनेता चन्दू चैम्पियन के लिए फैट टू फिट बने।
इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने कहा कि एक इन्सोम्नियाक से फिटनेस उत्साही बनने तक, यह वाकई मेरे लिए डेढ़ साल की वह यात्रा रही है, जिसे हमेशा याद रखूंगा।
लीजेंड मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी ने न केवल मुझे एक मजबूत इंसान बनाया, बल्कि यह विश्वास भी जगाया कि अगर आप कोई सपना देख सकते हैं तो आप उसे हासिल भी कर सकते हैं।
90 किलो (फ्रेडी) से 72 किलो (चंदू चैम्पियन) तक
कार्तिक आर्यन ‘फ्रेडी’ में 90 किलो के थे और चंदू चैम्पियन के लिए वह 72 किलो तक पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत की।
अभिनेता ने ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “90 किलो (फ्रेडी) से 72 किलो (चंदू चैम्पियन) तक, मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी शुरू होने वाली है। आज उनकी फिल्म का गाना सरफिरा भी रिलीज हुआ है।
इसे भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन की फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च, बंदूक चलाते दिख रहे हैं कार्तिक