मुख्य आरोपी हैं प्रज्जवल
बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक सैक्स स्कैंडल केस के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की SIT कस्टडी को 10 जून तक बढ़ाई गई है।
बेंगलुरु जिला कोर्ट ने यह निर्देश दिया। इससे पहले उनकी हिरासत को 6 जून तक बढ़ाया गया था।
चुनाव हारे रेवन्ना
वहीं, रेवन्ना इस बार हासन सीट से लोकसभा चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के एम श्रेयस पटेल को जीत मिली है।
बता दें कि चुनाव बाद ही वह जर्मनी चले गये थे। इसी बीच उनके सेक्स स्कैंडल का वीडियो वायरल हो गया।
इसे भी पढ़ें
गिरफ्तार प्रज्जवल रेवन्ना की होगी मेडिकल जांच, फिर कोर्ट में पेशी