बेंगलुरू, एजेंसियां। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की विक्टिम के अपहरण के आरोपी और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना की पुलिस रिमांड 14 मई तक बढ़ा दी गई है। रेवन्ना को SIT ने 3 मई को विक्टिम के बेटे की शिकायत पर गिरफ्तार किया था।
वहीं, मंगलवार शाम रेवन्ना की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी।
डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और रिपोर्ट्स नॉर्मल आने पर उन्हें SIT अधिकारियों के साथ वापस SIT हेडक्वॉटर्र भेज दिया।
इधर, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रज्वल रेवन्ना के आपत्तिजनक वीडियो फैलाए हैं।
कुमारस्वामी एचडी रेवन्ना के भाई और प्रज्वल के चाचा हैं। शिवकुमार ने कहा कि कुमारस्वामी ‘ब्लैकमेलिंग के राजा’ और इस पूरी कहानी के मुख्य किरदार और डायरेक्टर हैं।
दरअसल, मंगलवार को कुमारस्वामी ने कहा था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार ने साजिश के तहत प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो वाली 25 हजार पेन ड्राइव बांटी हैं।
कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने 21 अप्रैल को पुलिस को डरा-धमकाकर बेंगलुरु ग्रामीण, मांड्या और हसन में ये पेन ड्राइव सर्कुलेट कराए।
इसे भी पढ़ें