बुढ़मू। बुढ़मू प्रखंड के तुरमली गांव स्थित आरटीसी स्कूल मैदान में गुरुवार को प्रकृति पर्व कर्मा पूजा सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से किया गया।
इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के पहान (ग्राम प्रमुख) पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे। युवाओं ने आदिवासी वेशभूषा धारण कर पूरे जोश और उत्साह के साथ इस सांस्कृतिक आयोजन में भाग लिया।
सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें पारंपरिक नृत्य और गीत प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।
झारखंड की युवतियों ने अपने भाईयों की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करते हुए कर्मा पर्व पर उपवास रखा।
इस पर्व को सुख-शांति और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है, जो हमें आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देता है।
पूरे दिन अखरा में मांदर, ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी, और पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने सामूहिक नृत्य कर पर्व का आनंद लिया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और विशिष्ट अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंदन बैठा, बुढ़मू के उप प्रमुख हरदेव साहू, आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय पटेल, कोषाध्यक्ष राजनाथ महली और संरक्षक मुखिया कुसेन्द्र पहन समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
पंचायत समिति सदस्य गौरव कुमार महतो, खिरोधर महतो, लक्ष्मी नाथ महतो, स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का समापन देर शाम तक सामूहिक नृत्य और संगीत के साथ हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल बना दिया।
इसे भी पढ़ें