Kareena Kapoor:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने इस साल भी धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई। उनके घर गणपति बप्पा पधारे, जिन्हें उनकी दोनों प्यारी संतानें तैमूर और जेह पूजा करते नजर आए। करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर इस खुशी का आभार व्यक्त करते हुए, पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाने की बात की।
ईको-फ्रेंडली गणेशजी की पूजा
करीना ने इस बार अपने घर पर ईको-फ्रेंडली गणपति की पूजा की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों में उनकी पूजा की झलकियाँ और उनके बच्चों की श्रद्धा दिख रही है। करीना ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “मुझे याद है, बचपन में आरके फैमिली के गणपति हमेशा खास होते थे, ठीक वैसे ही जैसे हम सभी त्योहार मनाते थे… अब, मेरे बच्चे भी इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं… गणपति बप्पा मोरया!”
सोहा अली खान और कुणाल कपूर ने भी मनाई गणेश चतुर्थी
करीना की ननद सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू ने भी इस साल गणेश चतुर्थी बड़े हर्षोल्लास से मनाई। सोहा और कुणाल ने पूजा करते हुए अपने घर में बप्पा की स्वागत किया। कुणाल ने सोशल मीडिया पर पूजा की तस्वीरें शेयर की और लिखा, “गणपति बप्पा मोरया!”
बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मनाई गणेश चतुर्थी
इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव बॉलीवुड सितारों के बीच भी खास रहा। अनन्या पांडे, शारवरी वाघ, और कई अन्य सेलेब्स ने अपने घर बप्पा की पूजा की और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की। सेलेब्स के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन के पोस्ट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, और उनके फैंस भी इसे लाइक और कमेंट करके उत्सव का हिस्सा बन रहे हैं।
यह सेलिब्रेशन न केवल एक पारिवारिक परंपरा को जीवित रखता है, बल्कि बॉलीवुड के परिवारों में भी इस त्योहार को लेकर बहुत खास भावनाएँ जुड़ी होती हैं।
इसे भी पढ़ें
Ganpati Bappa Morya: ‘गणपति बप्पा मोरया’ की गूंज हर ओर, पीएम मोदी ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं