Kapil Sharma Show:
मुंबई, एजेंसियां। कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के लंबे समय तक प्रमुख कॉमेडियन रहे कीकू शारदा के शो छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, कीकू अब शो में नजर नहीं आएंगे। हाल ही में पैपराजो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी साझा की कि कीकू ने नेटफ्लिक्स के शो छोड़कर नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के लिए साइन अप किया है। यह शो जल्द ही अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा और इसे अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे।
कीकू शो छोड़ने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की
Kapil Sharma Show:
हालांकि कीकू ने अभी तक शो छोड़ने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन यह खबर उन दिनों आई है जब सेट पर उनके सह-कलाकार कृष्णा अभिषेक के साथ कथित झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में कीकू और कृष्णा के बीच हल्की बहस होती दिखी। कीकू ने कृष्णा से कहा कि उन्हें बुलाया गया है, इसलिए वे अपना काम खत्म कर लेंगे। वहीं कृष्णा ने कहा कि वे कीकू का सम्मान करते हैं और अपनी आवाज नहीं उठाना चाहते।
‘बंपर’ और ‘लॉटरी’
Kapil Sharma Show:
कीकू शारदा ने अपने करियर में ‘बंपर’ और ‘लॉटरी’ जैसे किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने पहले स्पष्ट किया था कि महिला किरदार निभाने को लेकर उन्हें कभी कोई हिचकिचाहट नहीं हुई और वह इसे सम्मानपूर्वक निभाते हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक अभिनेता हूं, इसलिए मुझे जो भी किरदार मिलता है उसे निभाने का हक है। जब भी मैं महिला का किरदार निभाता हूं, वह सम्मानजनक और स्थायी होना चाहिए।”
शो छोड़ने के पीछे की वजह संभवत: नए प्रोजेक्ट में भागीदारी और सेट पर हल्की बहस बताई जा रही है। कीकू की यह नई यात्रा उनके फैंस के लिए रोमांचक और नए अनुभव लेकर आएगी।
इसे भी पढ़ें
Kapil Sharma: कपिल शर्मा की सुरक्षा सख्त, बिश्नोई गैंग की धमकियों के बाद मुंबई पुलिस का अलर्ट