Kapil Sharma:
मुंबई, एजेंसियां। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के निशाने पर आ गए हैं। कनाडा के सुरे शहर में स्थित उनके Kaps Cafe पर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है। हालांकि, इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसे डराने और फिरौती के मकसद से अंजाम दिया गया माना जा रहा है।
धमकी पोस्ट में शुभम लोंकर का जिक्र
लॉरेंस गैंग से जुड़े एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कपिल को धमकी दी गई, जिसमें शुभम लोंकर का नाम प्रमुखता से लिया गया। बता दें शुभम, लॉरेंस का करीबी है और बाबा सिद्दीकी की हत्या में उसका नाम सामने आया था। यह पहली बार नहीं जब इस नाम का उपयोग किसी को धमकाने के लिए किया गया हो सलमान खान को भी इसी नाम से धमकाया गया था।
कपिल की सफलता और सलमान से जुड़ाव बना वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉरेंस गैंग कपिल की बढ़ती सफलता और सलमान खान से नज़दीकी को लेकर नाखुश है। सलमान पहले से ही इस गैंग के निशाने पर हैं। ऐसे में कपिल शर्मा को निशाना बनाकर गैंग शायद बॉलीवुड में अपने असर की शुरुआत करना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि लॉरेंस गैंग अब D कंपनी के रास्ते पर चलना चाहता है जैसे D कंपनी बॉलीवुड में फिरौती और डर के जरिए सक्रिय थी, वैसे ही अब यह गैंग भी फिल्म इंडस्ट्री में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।
पिछली धमकी में धार्मिक भावना की बात
बताते चलें 10 जुलाई को हुई पहली फायरिंग की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरजीत सिंह ने ली थी। उसका आरोप था कि कपिल ने शो में निहंगों के पहनावे का मजाक उड़ाया था। मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा को सुरक्षा प्रदान की है, और हालिया घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा की समीक्षा कर उसे बढ़ाया भी जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
Kapil Sharma: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी