Kapil Sharma:
मुंबई,एजेंसियां। कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा मुंबई पुलिस ने बढ़ा दी है। कनाडा में कपिल के कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर एक महीने के अंदर दो बार हुई फायरिंग और बिश्नोई गैंग की धमकियों के बाद पुलिस ने यह कड़ा कदम उठाया है।
पहली फायरिंग 10 जुलाई को हुई
पहली फायरिंग 10 जुलाई को हुई थी, जिसके बाद कैफे को भारी नुकसान पहुंचा था। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कार्यकर्ता हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। फिर 7 अगस्त को फिर से कैफे पर गोलियां चलीं, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने ऑडियो जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि सलमान खान को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ के उद्घाटन इवेंट में बुलाने के कारण फायरिंग की गई। ऑडियो में धमकी दी गई कि सलमान खान के साथ काम करने वालों को निशाना बनाया जाएगा।मुंबई पुलिस ने कपिल की सुरक्षा बढ़ाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का जिम्मा लिया है, हालांकि सुरक्षा की डिटेल सार्वजनिक नहीं की गई है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो
वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ को नेटफ्लिक्स पर होस्ट कर रहे हैं और उनकी आगामी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ भी इसी साल रिलीज़ के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़ें
Kapil Sharma: आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी, बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ