Kannappa:
चेन्नई, एजेंसियां। अक्षय कुमार और विष्णु मांचू स्टारर पैन इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने अपने पहले ही वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू, सरथकुमार और अर्पित रंका जैसे सितारों की मौजूदगी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में अहम भूमिका निभाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन (रविवार) अनुमानित 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23.75 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
Kannappa: फिल्म की कमाई
फिल्म ने पहले दिन 9.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें तेलुगू में सबसे अधिक 8.25 करोड़ रुपये आए। हिंदी वर्जन से 0.65 करोड़, तमिल से 0.15 करोड़, कन्नड़ से 0.10 करोड़ और मलयालम से 0.20 करोड़ रुपये की कमाई हुई। दूसरे दिन फिल्म ने 7.15 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें तेलुगू से 6 करोड़, हिंदी से 0.80 करोड़ और बाकी भाषाओं से मिलाकर बाकी की कमाई हुई। यह फिल्म विष्णु मांचू के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। कन्नप्पा ने उनकी पिछली फिल्म राउडी (11 करोड़), Ginna (1 करोड़) और Arjun S/o Vyjayanthi (10 करोड़) को पहले ही पीछे छोड़ दिया है।
इसके अलावा इमरजेंसी (10.35 करोड़), फतेह (6.75 करोड़), मां (17.40 करोड़) और मेरे हसबैंड की बीवी (4.45 करोड़) जैसी फिल्मों के पहले वीकेंड कलेक्शन को भी मात दे दी है। तेज रफ्तार कलेक्शन और पोजिटिव वर्ड ऑफ माउथ को देखते हुए, कन्नप्पा आने वाले हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर और नए रिकॉर्ड बना सकती है।
इसे भी पढ़ें
अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ 21 मार्च को ओटीटी पर रिलीज, अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे फैंस”