मुंबई, एजेंसियां। 2011 और 2015 में आई कंगना रनोट (Kangana Ranaut) और आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। लेकिन फैंस काफी लम्बे समय से इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे है।
आज डायरेक्टर आनंद एल राय ने राइटर हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया है। खास बात यह है कि फिल्म में इस बार कंगना रनोट ट्रिपल रोल में नजर आ सकती हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट के एंड से ‘तनु वेड्स मनु 3‘ की शुरुआत होगी। लोगों को इस बार फिल्म में रोमांस और ड्रामा के साथ-साथ ह्यूमर भी भरपूर देखने को मिलेगा।
इसके अलावा मेकर्स ने जो कहानी लिखी है उसमें पहले और दूसरे पार्ट का सही मतलब समझाया जाएगा।
2025 में फिल्म की शूटिंग होगी शुरू
कहा जा रहा है कि ‘तनु वेड्स मनु 3’ की शूटिंग 2025 के मिड से शुरू हो सकती है। जबकि इसे 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग है।
साल 2022 में एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने ‘तनु वेड्स मनु’ की अगली फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार किया था। एक्टर का कहना था कि इस फिल्म को लेकर उन्हें जो करना था वह कर चुके हैं और अब फिर से मनु बनना नहीं चाहते।