धर्मशाला: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार कंगना रनौत ने सोमवार सुबह यहां तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम ठाकुर भी उनके साथ थे।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह मेरे जीवन के सबसे यादगार क्षणों में से एक था।
परम पावन जी ने कहा कि उन्हें हिमाचल प्रदेश में रहना अच्छा लगता है और वे भारत से बेहद प्यार करते हैं।’
कंगना ने आगे कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मैं परम पावन के दर्शन कर पाई।
इसे भी पढ़ें
गांडेय में झामुमो कार्यकर्ताओं से कल्पना सोरेन ने किया संवाद