Kangana Ranaut:
मुंबई, एजेंसियां। हाल ही में अभिनेत्री और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने एक जनसभा में कहा कि उनके मनाली स्थित घर का बिजली बिल एक लाख रुपये आया है, जबकि वह वहां रहती भी नहीं हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा।
हालांकि, बिजली बोर्ड ने इस दावे को खारिज करते हुए बताया कि कंगना का दो महीने का बिल 90,384 रुपये है और यह बकाया भुगतान न करने के कारण जमा हुआ है।
इस खबर के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल उठा कि क्या सांसदों को बिजली बिल में छूट मिलती है?
Kangana Ranaut: जानिए किन-किन लोगों को मिलती है बिजली के बिल में छूट:
सांसदों को हर साल 50,000 यूनिट तक की बिजली फ्री मिलती है, यानी हर महीने लगभग ₹27,000 तक के बिजली बिल की माफी।
दिल्ली के नागरिकों को अभी भी 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है।
शहीद जवानों के परिवारों को भी राज्य सरकार और बिजली कंपनियों की नीतियों के अनुसार बिजली बिल में छूट दी जाती है।
किसानों को भी कई राज्यों में सब्सिडी या बिल में रियायत मिलती है।
इसे भी पढ़ें
कंगना रनौत ने कुणाल कामरा पर पलटवार किया, कहा- ‘कॉमेडी के नाम पर गाली देना गलत हैं