नई दिल्ली, एजेंसियां। कंगना रनोट को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया।
इस घटना की कंगना के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर निंदा की लेकिन बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स चुप्पी साधे रहे।
फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी देख कंगना का पारा चढ़ गया है। उन्होंने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली।
हालांकि चंद मिनट बाद इसे डिलीट कर दिया। तब भी कंगना की ये पोस्ट वायरल हो गई है।
कंगना ने बॉलीवुड पर उतारा गुस्सा
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,’डियर फिल्म इंडस्ट्री, आप सभी या तो अभी जश्न मना रहे हो या फिर मुझ पर एयरपोर्ट पर हुए अटैक के बाद एकदम चुप बैठे हो।
लेकिन एक बात याद रखना। अगर कल आप किसी हथियार के बिना अपने देश की सड़कों पर या इस दुनिया में कहीं भी घूम रहे होगे, और तब कोई इजराइली या फिलिस्तीनी सिर्फ इस वजह से आप और आपको बच्चों पर हमला करने की कोशिश करे क्योंकि आप इजरायल के बंधक बनाए गए लोगों के सपोर्ट में खड़े हुए थे, तो देखना मैं ही आपके हक के लिए लड़ती नजर आऊंगी।
अगर कभी इस बात पर हैरानी हो कि मैं जहां हूं, वहां क्यों हूं, तो याद रखना आपमें से कोई भी मेरे जैसा नहीं है।
कंगना ने आगे लिखा, ‘राफा को सपोर्ट करने वाले गैंग, जब आप किसी पर हमले का जश्न मनाते हो तो याद रखना, कभी ये आपके साथ भी हो सकता है।’
इसे भी पढ़ें