कोलकाता, एजेंसियां: देश में फिर एक बार ट्रेन हादसा हो गया है। पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन के पास सोमवार (17 जून) की सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया।
स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं। ऐसे में कई लोगों की जान गई और तो कई लोग घायल हुए हैं।
कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर
दरअसल, मालदा से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा लेट न्यू जलपाईगुड़ी से खुली थी। बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस पटरी पर खड़ी थी।
इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने ट्रेन में टक्कर मार दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर पहुंचे हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
ट्रैक से बोगियों को हटाकर फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। कंचनजंगा की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से निकली ही थी और किशनगंज होकर सियालदह जा रही थी।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव
जानकारी के अनुसार यात्री ने बताया कि ट्रेन के पिछले हिस्से पर भारी भीड़ जमा थी। पता चला कि ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है।
अफसरों ने बताया कि ट्रैक और ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया है।
वहीं शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यात्रियों की पहचान की जा रही है।
ट्रेन हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भी लोको पायलट्स से पूछताछ शुरू कर दी है। मालगाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर घायल बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
सरायकेला में नीलांचल एक्सप्रेस में हादसा, 40 यात्री झुलसे, एक की मौत