मुंबई, एजेंसियां। कमल हासन फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आए हैं। उन्होंने फिल्म में सुप्रीम यास्किन का किरदार निभाया है।
जो अपने आप को सर्वशक्तिमान बनाने के लिए एक अलग तरह का एक्सपेरिमेंट करता है।
हालांकि, फिल्म में कमल हासन को कम स्क्रीन टाइम मिला है। फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने कम स्क्रीन टाइम को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
दूसरे पार्ट के लिए ‘कल्कि’ में कैमियो किया
कमल हासन ने कहा कि कल्कि 2898 AD में मैंने एक छोटी सी भूमिका निभाई है। जो केवल कुछ मिनटों के लिए दिखाई देती है।
फिल्म में मेरा असली हिस्सा अभी शुरू हुआ है। मुझे इसके दूसरे पार्ट में और भी बहुत कुछ करना है। अब क्लाइमैक्स देखकर मुझे समझ आ गया है कि नाग अश्विन क्या दिखाना चाहते थे।
कमल हासन ने की नाग अश्विन की तारीफ
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में काम करके मुझे ऐसा लगा कि हिंदी सिनेमा ग्लोबल एंटरटेनमेंट की ओर बढ़ रहा है।
‘कल्कि 2898 AD’ उन्हीं फिल्मों में से एक है। नाग अश्विन ने बिना किसी धार्मिक पक्षपात के पौराणिक कथाओं के मुद्दे को बहुत खूबसूरती से दिखाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ‘ में रोहित सराफ भी नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
फिल्म को मणि रत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म दिसंबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमल हासन फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2’ में भी नजर आएंगे। फिल्म 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें